Kathal or jackfruit ke kabab is a tasty snack. Once you try this kathal ke kababs you will sure like it. Check out here the amazing step by step process of making Kathal ke Kabab in this tutorial video. Check out the recipe here. कटहल की सब्जी और कटहल के कबाब दोनों का अपना ही मज़ा है। जो लोग नॉन वेज नहीं खाते हैं उन्हें कटहल के कबाब खिला कर एक अच्छा सरप्राइज़ दिया जा सकता है। कटहल के कबाब खाने में बड़े ही टेस्टी लगते हैं। आप को बता दें कि ये बिल्कुल वेजिटेरियन मटन की तरह टेस्ट करते हैं।
अगर आप इन्हें एक बार खा लेंगे तो हमारा यह वादा है कि आप इसे दुबारा जरुर बनाएंगे। यह कटहल के कबाब की रेसिपी बनाने में काफी आसान है। आइये जानते हैं कि कटहल के कबाब कैसे बनाए जाते हैं।